नजरिया बद्ले जिंदगी अपने आप बदल जायेगी By Rajesh Arya
"नजरिया बद्ले जिंदगी अपने आप बदल जायेगी"
दोस्तों सबसे पहले जानते है नज़रिया
क्या होता हम सब लोग जानते है कि हर व्यक्ति का किसी बात या घटना को देखने का अपना
तरीका और मतलब होता है यदि आप किसी घटना बात को देखकर कोई अनुमान लगाते है या उसके
बारे में जो आपके दिमाग में आता है उसे हम लोग नज़रिया कहते हैं ज्यादातर मामलों में
हमारा अपना
नज़रिया नहीं होता हम अपने से बड़े या अमीर या किसी न्यूज़ कंपनी आदि के नज़रिये
को अपना नज़रिया मान लेते हैं|
हमें सबसे पहले ये सीखना होगा की किसी
भी घटना या दुर्घटना या बात के प्रति सही नज़रिया कैसे बनाये?
हमें प्रकृति ने इस प्रकार तैयार किया
है की हम किसी भी बात के बारे में सही सोच सकते हैं। हर
बात के अलग-अलग व्यक्ति के अलग-अलग
मतलब हो सकते हैं जैसे महंगाई अगर बढ़ती है तो इसका किसी व्यक्ति के लिए मतलब होता है
कि पैसे ज्यादा खर्च होंगे जबकि इस के लिए किसी दूसरे व्यक्ति का मतलब हो सकता है की
हमें और ज्यादा पैसे कमाने की जरूरत है| पहला
व्यक्ति पैसे खर्च के नाम पर रोता रहता है जबकि दूसरा व्यक्ति पहले से ज्यादा पैसे
कमाने लगता है ये सब हमारे नज़रिये का कमाल है ।
सबसे पहले अपने आपको पढ़ाये अर्थात अपनी शिक्षा
को
अच्छा करें क्योंकि हो सकता है कि आप अपने से ज्यादा पढ़े लिखे से भी
अच्छा नज़रिया और जानकारी रखते हों लेकिन चूँकि दूसरा व्यक्ति आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा
है इसलिए आप सोचते हैं की वही सही कह रहा होगा जोकि सही
नहीं इसलिए अपने आपको शिक्षित जरूर करें जिससे आपका मनोबल कम न हो।
हमेशा सकारात्मक सोच बनाये क्योंकि
हर बात के पीछे प्रकृति का कोई मकसद छुपा होता है
बस उसके लिए वक्त का इंतजार करना पड़ता है इतिहास उठाकर देखे तो ज्यादातर लोगों
के बड़े बनने का कारण उनके साथ हुई कुछ नकारात्मक घटनाये थी। जैसे किसी का बचपन में
अनाथ होना किसी की नौकरी छूट जाना किसी का गरीब होना आदि इन्ही सब नकारात्मक घटनाओ
को सकारात्मक नज़रिये से देखने पर न जाने कितने लोगों ने बड़ा नाम और पैसा कमाया है।
तो अगर आप भी बहुत बड़ा आदमी बनाना चाहते हैं और
बहुत अमीर बनना चाहते हो और बहुत सी खुशियाँ पाना चाहते हो तो बस अपना नज़रिया बदलिए
फिर देखिये सिर्फ आप ही आप चमकेंगे।
तो बस आज से ही
अपना नज़रिया बदल दो और देखो आपकी किस्मत आज से ही बदल जाएगी ।
Rajesh Arya
Motivational Speaker & Career Counselor
www.RajeshArya.in
www.RajeshArya.in
Website
Blog
Facebook-
Youtube-
Twitter:
Instagram
Book Link
Amazon
Instamoja
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें