आत्मविश्वाश(कॉन्फीडेंस) कैसे बढायें || How To Increase Confidence || By Rajesh Arya
अपना आत्मविश्वाश (कॉन्फीडेंस)
कैसे भड़ाये
आत्मविश्वास किसी भी व्यक्ति की वह खूबी है जो उसे किसी भी मुसीबत से निकाल सकती है आत्मविश्वास के बल पर ही इंसान दुनिया का कोई भी कार्य कर सकता है । इतिहास गवाह है कि दुनिया में जितनी भी नई खोजे हुई है उन खोजों को करने वालों का आत्मविश्वास का स्तर बहुत ऊँचा था। दुनिया में जितने भी लोग छोटे से बड़े बने है उन सबका सबसे ज्यादा आत्मविश्वास ही तो था अगर आप भी जीवन में बहुत आगे बढ़ना चाहते हो तो अपने आत्मविश्वास को बढाओ ।
विश्वास के फायदे
1-
अपने ऊपर विश्वास
करने वाले व्यक्ति हमेशा सफलता के शिखर तक पहुंचते है।
2-
जिनका विश्वास
अच्छा होता है उन्हें कोई भी कार्य करें में कभी घबराहट नहीं होती है ।
3-
निराशा विश्वास
का उल्टा होता है जिस इंसान
का विश्वास जितना अच्छा होगा उस व्यक्ति की निराशा से उतनी ही दूरी होगी।
4-
विश्वास सफलता
दिलाने में सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है ।
विश्वास कैसे बढायें
1-
सबसे पहले अपनी
खूबियां पहचाने की आप क्या कर सकते हो।
2-
जो खूबी आपमें
दिखती है उस पर थोड़ी खोज करें जिससे आपको
पता लग जाएगा की मेरी खूबियों में कितना दम है और में इसके द्वारा
क्या किया
जा सकता है।
3-
अपना एक उद्देश्य
लिखकर तैयार करें उसे रोज़ पढ़े और उस उद्देश्य से संबन्धित रोज कुछ नया करें और हो सके तो उसे
लिखे और और ऐसा करने की आदत बना लें ।
4-
अपने आप से बातें
करें और अपने आपको बताएं कि आप
दुनिया का हर कार्य करने में सक्षम है क्योंकि आपको भगवान ने बनाया है ।
5-
रोज़ कुछ नया पढ़ने
की आदत बनाये।
6-
निराशावादी व्यक्तियों
से दूर रहें|
7-
जिस कार्य को
पसंद करते है उसे विश्वास से करें गलत होने पर निराश न हो और उसे और फिर
से ज्यादा मेहनत के साथ करें।
8-
गरीबों और जरूरतमंदों
की मदद करें, इससे आपके विश्वास को बल मिलता है
।
यदि
आप ये सारे कार्य कर लेते है तो मैं विश्वास से कह सकता हूँ की आप दुनिया के सफल व्यक्तियों में से
एक होंगे जिसे कोई रोक नहीं सकता। तो
बढाइये अपना विश्वास को और छू लीजिये सफलता के शिखर को क्योकि आप जैसा कोई नहीं है
और एक बार विश्वास से कहिये की "मुझ जैसा कोई नहीं है " और
पकड़ लीजिये विश्वास के साथ सफलता की ट्रैन को ।
विश्वास बढाने वाले शब्द
"मुझ जैसा दुनिया में कोई नहीं नहीं
है और में कोई भी कार्य करने में सक्षम हूँ"
Rajesh Arya
Motivational Speaker & Career Counselor
www.RajeshArya.in
www.RajeshArya.in
Website
Blog
Facebook-
Youtube-
Twitter:
Instagram
Book Link
Amazon
Instamoja
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें