पढ़ाई कैसे करें ? जाने और सफल होजाएँ || By Rajesh Arya
पढ़ाई कैसे करें ? जाने और जिंदगी बदल लें
विध्यार्थियो जैसा कि आप जानते है की हमारी जिंदगी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है हमारी पढ़ाई । हम सब अपनी तरफ से पढ़ते तो पूरा है लेकिन हमें उसका परिणाम उतना नहीं मिल पाता जितना हमें चाहिए| सभी विद्यार्थी स्कूल जाते है वहाँ समान अध्यापक से ही पढ़ते है समान किताबो से पढ़ते हैं लेकिन सबका परिणाम अलग होता है।
ऐसा क्यों ? क्या हम सब का दिमाग कम या ज्यादा होता
है हमें क्यों कम या ज्यादा अंक मिलते
हैं
तो साथियो आज हम इन सारे सवालों का
जबाब जानने की कोशिश करेंगे ।
पहला तो हम लोग ये जानते हैं कि क्या
हम सबके अंदर कम या ज्यादा दिमाग होता है ?
तो इसका जवाब है नहीं हम सब के अंदर
बराबर दिमाग होता है किसी भी मनुष्य का दिमाग लगभग 6 साल तक ही बढ़ता है अर्थात 6 साल
के बाद सब लोगों का दिमाग बराबर होता है|
इससे ये पता लगता है कि किसी
भी इंसान का दिमाग 6 साल तक एकदम कच्चा होता है अर्थात यही सही समय है बच्चे के दिमाग
मैं पढ़ने या अच्छे विचारों की नीव रखने का। इसी समय में बच्चा जो दिखता है उसके दिमाग
मैं वही चीज घर कर लेती है चाहे वह पढ़ने का तरीका हो
या घर का माहौल या पड़ोस का माहौल या भाषा या गुस्सा या डर । इस समय में उसके लिए मुश्किल कार्य
या भाषा या पढाई भी आसान होती है बशर्ते उसे उसके बारे मैं सकारात्मक बताया जाये और
अन्य गलत चीजों और माहौल से दूर रखा जाये और उसके दिमाग को अच्छी चीजों और सीखने वाली
चीजों के साथ रखा जाये ।
इस उम्र तक दिमाग को जितना बढ़ना होता
है बढ़ जाता है अब इसे सिर्फ तेज़ करना
होता है और इंसान का जो नज़रिया बनना होता है इस उम्र में बन जाता है|
यही बात पढाई पर लागू होती है। तो अगर आप स्टूडेंट है तो इसे आप अभी ठीक कर सकते हैं थोड़ी ज्यादा मेहनत करके। यदि आप स्टूडेंट के माता-पिता है तो अपने बच्चो का इस उम्र मैं ज्यादा ध्यान रखना है। इस उम्र के बच्चो के लिए ऐसा माहौल तैयार करें कि पूरी उम्र बस थोड़ी हिफाजत के साथ बच्चो को बड़ा किया जा सके और पढाई मैं उनसे अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सके । जाने अनजाने में हम सब में से ज्यादातर लोग किसी वजह से बच्चे की इस उम्र में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते है। जिसका खमियाजा बच्चे को पूरी उम्र, और माता-पिता को भी झेलना पड़ जाता है।
अब बात करेंगे उन छात्रों की जो शिक्षा
के बल कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें अपना परिणाम अच्छा करना होगा और उसके लिए क्या
करें ?
ये सब बातें जो
आप अभी पढ़ रहें है थोड़ा देर से अर्थात स्कूल ख़त्म होने के बाद अर्थात 16-17 की उम्र
के बाद समझ आती हैं जब तक बहुत महत्वपूर्ण समय बीत चुका होता है । मैं सबको समझाने
की एक कोशिश कर रहा हूँ
अगर आप बड़े है तो इस उम्र के बच्चों को समझाने कि कोशिश करें ।
उसके लिए बस आपको अपनी पढ़ाई करने का
तरीका बदलना है और अपना ध्यान केंद्रित करना सीखना है क्योंकि आपके अध्यापक आपको आपका
विषय बहुत अच्छा पढ़ाते है लेकिन उसको
याद कैसे रखना है पढ़ाई को कैसे करना है इसकी कोई कक्षा
नहीं होती है| अब
करना क्या हैं जानते हैं-
नंबर 1- अपना पूरा ध्यान पढ़ते समय एक समय में एक विषय पर ही रखे।
नंबर 2- जिस विषय की पढाई कर रहें हैं
उस समय सिर्फ उसी विषय के सारी किताब कॉपियां और उस विषय से जुड़ा पूरा सामान लेकर
बैठे ।
नंबर 3- यदि पढ़ने जा रहें विषय से जुड़े
किसी प्रश्न को समझ नहीं पा रहें है तो उसके बारें में ये जानने की कोशिश करें की यह
किस वजह से समझ नहीं आ रहा है और उस प्रश्न को लिखकर उसके नीचे समझ न आने की वजह जरूर
लिखे।
नंबर 4- प्रश्न और उसका उत्तर याद रखने के लिए क्या करें ? करना बस ये है कि दिए हुये प्रश्न को कई बार पढ़ें और समझने की कोशिश करें कि उस प्रश्न में क्या पूछा जा रहा है और उसके उत्तर के बारें मैं व्यावहारिक सोचे जैसे की वह घटना आपके सामने हो रही है या आप उसे कर रहें हैं और आप उसे और बेहतर कर सकते थे ।
नंबर 5- प्रश्न को ये सोच कर लिखें कि आप परीक्षा
हॉल मैं बैठे हैं और वही प्रश्न आपके
सामने है यह महसूस करते हुए उसका
उत्तर लिखे और फिर उस पर अपने आपको अंक दे।
नंबर 6- और मौका लगे तो किसी भी बहाने
से अपनी जानकारी अर्थात याद किये हुए प्रश्नो को किसी को समझाने की कोशिश करें।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह सब एकांत में और शांति के माहौल में ही मुमकिन हो तो ऐसा माहौल बनाकर पढ़ें और कर लें अंक अपनी मुट्ठी में ।
बस आपको इतना ही करना है जोकि आपकी
पढाई का ही हिस्सा है। पढ़ते
तो आप रोज हो बस पढ़ने का तरीका बदलना है फिर देखिये आपको कैसे खुद ब खुद याद हो जाता
है बस इसे आदत बना लें ।
पढ़ना
एक कला है । इसे करना सीख
लो ।।
शिक्षा
होती आपके साथ है । इसे
साथ करना सीख लो।।
किताबें
होती आस-पास हैं । इन्हे पकड़ना सीख
लो ।।
अंक
आएंगे हर विषय में ज्यादा । बस विषय को समझना
सीख लो।।
Rajesh Arya
Motivational Speaker & Career Counselor
www.RajeshArya.in
www.RajeshArya.in
Website
Blog
Facebook-
Youtube-
Twitter:
Instagram
Book Link
Amazon
Instamoja
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें