त्यौहारों मनाए और किस्मत चमकाएँ || Celebrate festivals and light fame || By Rajesh Arya
त्यौहारों मनाए और किस्मत चमकाएँ
हमारा देश एक संस्कृति प्रधान देश है यहाँ पर त्योहारों के रूप रूप मैं खुशियों को बांटा जाता है और आज हर व्यक्ति की तलाश है खुशियाँ | हमारा जीवन पहले से ही निश्चित है हमे पता है हम सबको एक दिन इस दुनिया को त्यागना है | फिर भी हम जाने अनजाने में या भाग दौड़ में इस बात को भूल जाते हैं और धीरे धीरे मानव जीवन का लाभ उठाना भूल जाते है इसलिए हमारे जीवन मे खुशियाँ लाने के लियो त्योहारों को परंम्परा के रूप मे वर्षों से मनाया जारहा है जिससे हम सब लोग खुशियाँ बाँट सके और खुश हो सके|
मानव ही एक ऐसा प्राणी है जो कुछ
नया करने का दिमाग रखता है और ऐसा करने के लिए किसी भी व्यक्ति के दिमाग का शांत
और शरीर का स्वश्थ रहना बहुत जरूरी है और इस कार्य को करने में त्योहारों के रूप
जीवन मैं आई छोटी छोटी खुशियाँ बड़े काम आती हैं ।
त्योहार हमे खुशियाँ देते हैं
खुशियों से दिल और दिमाग स्वस्थ रहते हैं । दिल और दिमाग स्वस्थ रहने से शरीर और
मन मैं स्फूर्ति और जोश आता हैं और यही जोश
हमे नए कार्य और सफलता के शिखर की ओर लेकर जाता है और यही से किश्मत चमकेने
की शुरूआत होती है ।
तो आगर आप अपनी किश्मत चमकाना
चाहते हैं। तो त्योहारौ को बहुत अच्छे से मनाइए और अपने परिवार, दोस्तो
और देशवाशियों मे खुशियाँ बाँटे और इसके बदले मे चमकाइए अपनी किश्मत ।
***
Rajesh Arya
Motivational Speaker & Career Counselor
www.RajeshArya.in
www.RajeshArya.in
Website
Blog
Facebook-
Youtube-
Twitter:
Instagram
Book Link
Amazon
Instamoja
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें