कौन आपको आगे बढते देखना नहीं चाहता । जाने कड़वा सच || By Rajesh Arya
कौन आपको आगे
बढते देखना नहीं चाहता । जाने कड़वा सच
दुनिया मे हर व्यक्ति आपका भला
बनने का नाटक करता है सब कहते हैं कि हम तो चाहते हैं कि तुम आगे भढो लेकिन क्या
आपको पता है की दुनिया मे कोई भी आपको आगे बढ़ता देखाना
नहीं चाहता जब आप किसी से मिलते हैं उनसे आशीर्वाद लेते हैं तो आपको पता है कि वो
लोग आपको आशीर्वाद मे तरक्की करने को कहते हैं लेकिन उनके इस आशीर्वाद मे कडीशन
होती हैं कि आप आगे तो बढ़ो लेकिन उनसे
ज्यादा नहीं ।
दोस्तो इस सच
को आप को अच्छे से संमझना होगा दुनिया मे आपको कोई दुया या आशीर्वाद भी देता है तो
अवस्था में, इसलिए अगर आप आगे बढ़ना
चाहते हो तो इस बात को अच्छे से जान लीजिए की आपको सिर्फ अपने बलबूते पर ही आगे बढ़ना
है।
यह एक कड़वा
सच है| इससे आपको दुनिया
से बैर पैदा नहीं करना हैं नहीं किसी के बारे मे
बुरा सोचना लेकिन इस सच को समझ जरूर लेना है और इससे ये सीख लेनी है कि सिर्फ दुआओ
और आशीर्वाद के भरोशे नहीं रहा जा सकता है दुआए और आशीर्वाद हमे आगे तरक्की करने
का सिर्फ भरोशा देते हैं।
अब
एक और सच जानने की जरूरत है वो है कि दुनिया मे
तीन व्यक्ति ऐसे भी हैं जो आपको अपने से बढा या अपने से भी ज्यादा तरक्की करते
हुये देखना चाहते हैं और वो तीन व्यक्ति है ।
1- माता
2- पिता
3- गुरू
दोस्तो आप इन तीनों व्यक्तियों पर
सही सलाह के लिए भरोशा कर सकते हैं क्योकि ये लोग आशीर्वाद के साथ साथ आपको आगे बढ़ने
की राह भी
दिखाते हैं।
अब किया क्या जाए ?
आपको अगर बहुत आगे बढ़ना है । तो बस इंन तीन लोगों पर भरोसा करके आगे बढ़ जाओ इन तीन लोगों का हमेशा सम्मान करो ये लोग अपने बुरे वक्त मैं भी आपका बुरा नहीं सोच सकते हैं और ये लोग हमेशा आपके साथ होते हैं। बस आपको इनको इनकी अहमियत देनी है ।
आपको अगर बहुत आगे बढ़ना है । तो बस इंन तीन लोगों पर भरोसा करके आगे बढ़ जाओ इन तीन लोगों का हमेशा सम्मान करो ये लोग अपने बुरे वक्त मैं भी आपका बुरा नहीं सोच सकते हैं और ये लोग हमेशा आपके साथ होते हैं। बस आपको इनको इनकी अहमियत देनी है ।
दुनिया
मे किसी को
सच्चे रूप से अपना बनाना है तो इन तीन रूपो मे
बनाये क्योकि भगवान के
बनाए ये तीन रूप है जो किसी को कभी धोका नहीं देसकते।
अगर आप माता पिता के अलावा । माता पिता या गुरू वाला
लाभ किसी और से लेना चाहते हैं तो उस व्यक्ति को यही पोजिशन
और इज्ज्त उन्हे दे और उनको इस बात का अहसास भी काराए क्योकि जिस दिन उन्होने आपको
अपने बच्चे की नजर से या अपने विध्यार्थी (स्टूडेंट)
की नजर से देखलिया तो उनकी हर सीख सच्ची होगी और उंनका आशीर्वाद हमेशा आपको लगेगा।
______
***
***
Rajesh Arya
Motivational Speaker & Career Counselor
www.RajeshArya.in
www.RajeshArya.in
Website
Blog
Facebook-
Youtube-
Twitter:
Instagram
Book Link
Amazon
Instamoja
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें