स्वाभिमानी बनिए और बनाइये अपनी पहचान || Be self-respecting and make your identity || By Rajesh Arya



स्वाभिमानी बनिए और बनाइये अपनी पहचान

Be self-respecting and make your identity.


मानव जीवन बहुत मुश्किलों से मिलने वाला जीवन है कहते है कि इस जीवन से पहले मनुष्य ने न जाने कितनी योनियों मे जन्म लिया होता है तब जाकर मनुष्य का जीवन मिलता है इस लिए मानव जीवन को अच्छे कार्यों मे लगाना चाहिए और ऐसा तभी संभव है जब व्यक्ति स्वाभिमानी होता है|
दुनिया मे सबसे पहला कार्य है स्वयं को समझना और अपने महत्व को समझना |
आप कौन हो और क्या कर सकते हो आप दुनिया मे किस लिए आए हो कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके होने न होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता हो |
स्वाभिमान किसी भी व्यक्ति का अपने प्रति वह आदर है जिसे वह दूसरों से चाहता है या कह सकते हैं किसी व्यक्ति का स्वाभिमान उस व्यक्ति का वह महत्व है जिसे वह दूसरों के अंदर देख कर आकर्षित होता है|
स्वाभिमान कठिन से कठिन कार्यों को आसान बनाने मे मदद करता है स्वाभिमान कहता है कि आप कोई भी कार्य कर सकते ही बशर्ते आपका स्वाभिमान आपके साथ हो |
      स्वाभिमान एक अंदरूनी ऐसी शक्ति है जो मनुष्य को हमेशा जगाए रखती है तो बस पने करना ये है कि इस स्वाभिमान रूपी शक्ति को जगाए रखना है|
 और कहा तो ये भी जाता है कि स्वाभिमान एक ऐसा बल है जो किसी भी निर्बल को बलशाली बना सकता है|
         जिस व्यक्ति ने अपना स्वाभिमान को जगा लिया हो किसी भी तरह के गलत कार्यों को नहीं कर सकता हैं और नहीं बर्दाश्त कर सकता है अगर हम सब लोग थोड़े-थोड़े स्वाभिमानीं हो जाए तो दुनिया मे कभी कुछ गलत नहीं होगा और हर इंसान की एक पहचान होगी, उसकी एक अपना मूल्य होगा और सारा संसार खुशहाल हो जाएगा |
      तो आप सब लोग भी स्वाभिमानीं बने और अपनी पहचान बनाए जो दुनिया से आपको दिखाएगी अलग जो होगी आपकी एक ऐसी पहचान जिससे दुनिया होगी आपके पीछे |
______
***

Rajesh Arya

Motivational Speaker & Career Counselor
www.RajeshArya.in




Website
Blog
Facebook-
Youtube-
Twitter:
Instagram

Book Link

Amazon

Instamoja


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What to do to be happy || By Rajesh Arya

धीरज || Patience || By Rajesh Arya

The Mantra of Success || By Rajesh Arya