समय का सफलता से सम्बन्ध || Relation to success of time || By Rajesh Arya
समय का सफलता से सम्बन्ध || Relation to success of time
समय और सफलता का सीधा सम्बन्ध "स" से सफलता "स" से समय है| जीवन में जिस व्यक्ति ने समय का आदर
कर लिए वह हमेशा के लिए सफल होगया क्योंकि हमें जीवन बहुत छोटा लगता है हम सब लोग और
जीना चाहते है लेकिन क्या करे इंसान की औसतन उम्र पहले से ही फिक्स है अर्थात जीवन
में समय कम है इंसान का जीवन मिलना अपने आप में एक उपलब्धि या सफलता है जिसे
हमें समझना चाहिए और इस जीवन को आनंदमय बनाकर खुसखियाँ बांटकर चाहिए |आज किसी व्यक्ति की औसतन उम्र लगभग ६० साल है जिसमे से ४० % करीब सोने में अर्थात लगभग २४ साल| बाकी बचा 3६ जिसमे से लगभग १० साल बचपने
में निकल जाते है बाकी बचे 2६ जिसमे से कई साल एजुकेशन में कई साल परिवार आदि में | इसलिए दोस्तों परेसानियों और उलझनों
को त्याग कर जीवन में कुछ ऐसा करना है जिससे हमारे परिवार वाले और ये दुनिया वाले हमें हमारे जाने के बाद भी याद रखे
. हमें इस संसार में इंसानी रूप और इंसानी दिमाग इसलिए ही दिया गया है जिससे हम इस
प्रकृति के लिए खुछ कर पाएं न कि प्रकृति को
नुकसान पहुचायें |
जाने अनजाने में हम लोग प्रकृति को नुकसान पहुचारहे है जबकि प्रकृति हमे लाभ पहुँचती है |हमे संसार के इस नियम को समझना चाहिये कि हम लोग एक दूसरे के लिए ही बने एक दूसरे कि मदद करें और सुकून पाए अपने जीवन में दूसरे को मदद करके खुशियना लाएं
जाने अनजाने में हम लोग प्रकृति को नुकसान पहुचारहे है जबकि प्रकृति हमे लाभ पहुँचती है |हमे संसार के इस नियम को समझना चाहिये कि हम लोग एक दूसरे के लिए ही बने एक दूसरे कि मदद करें और सुकून पाए अपने जीवन में दूसरे को मदद करके खुशियना लाएं
यदि हम लोग समय का सही उपयोग करें तो
खुसिया, सफलता दूसरों
की मदद आदि सब संभव है
बस इसके लिए जीवन भर इन बातों का ध्यान
रखना हैं –
१-अपने सेहत का ध्यान रखे अर्थात बीमारियोंए
से बचे और रोज व्यायाम करें| इस
सबके लिए थोड़ा समय जरूर निकले |
२- कुछ मिनट योग करें जिससे मानसिक
शांति मिले गुस्सा न आये |
३-कुछ समय पढ़ाई के आलावा अन्य किताबों
को दे जैसे अध्यात्मिक ,सामाजिक ,मोटिवेशनल ,हिस्टोरिकल जिससे आप मानव जीवन और प्रकृति
को आप समझपाये |
४-आप लोग अपने परिवार की तो मदत हमेसा
करते ही हैं जो कि आपका फ़र्ज़ है परन्तु कुछ समय अलग से सामाजिक मदद ,गरीबो कि मदद, अन्य सामाजिक कार्य सफाई, शिक्छा आदि के लिए
निकाले |
५-दुनिया के लिए कुछ नया करने
के लिए कुछ समय निकालें| जिस
तरह पूरे संसार में आप सबसे अलग हो उसी प्रकार आप भी दुनिया के लिए दूसरओं से अलग कर सकते हो जो किसीने न किया हो |
६- खुछ समय भगवन कि आराधना भी जरूर
करें | और भगवन कि महिमा
को जाने कि वह बगैर किसी लोभ लालच के हम सबकी मदद करते हैं.
समय बहुत बलशाली है अगर आप उसका सही उपयो नहीं करते तो वह भी आपके
के लिए बुरा समय बनजाता है जिसे बुरा वक्त भी कहते है जीवन में जैसे जी बुरा वक्त आता
है और हम जैसे ही समझते हैं कि ये बुरा वक्त
है और हम अपने अंदर थोड़ा सा सुधार करते हैं वही बुरा वक्त अच्छा समय बनजाता है इसलिए हम सभी को समय कि कीमत समझनी चाहिए क्योंकि
-
"जिसकी नजर में
समय कि कीमत है वही बेमिशाल है और वही मालामाल है”धन्यवाद
राजेश आर्य
(कैरियर कांउसलर और मोटिवेशनल स्पीकर)Download
Steps for taking Appointment for individual Career Counselling
Registration form for individual Career Counselling
Rajesh Arya
Motivational Speaker & Career Counselor
www.RajeshArya.in
www.RajeshArya.in
Website
Blog
Facebook-
Youtube-
Twitter:
Instagram
Book Link
Amazon
Instamoja
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें