एक विजेता होना || Be a Winner || By Rajesh Arya


एक विजेता होना || Be a Winner

दोस्त क्या आप चाहते है की आप जो करें उसमे आप सफल हो। जी हाँ बिलकुल हम सभी यही चाहते हैं कि हम ज़िंदगी मैं जो कार्य करने निकलें उसमे आप विजेता बने जी हाँ अगर ऐसा हो जाए तो कितना अच्छा हो|
तो चलो दोस्तो ऐसा कैसे हो इस बात को जान लेते हैं अगर आप हमेशा के लिए विजेता बनना चाहते हो तो आपको अपने ऊपर थोड़ा काम करना पड़ेगा और ये काम है-
सबसे पहले जिस कार्य को करने जा रहें है उसे देखें क्या वह आपके लिए है|
कार्य करने से पहले उसकी रूप-रेखा तैयार करें|
कार्य शुरू करने से पहले ये महसूस करें जैसे कि आपने कार्य पूरा कर लिया हो|
अपना आत्मविश्वाबढ़ाये और अपने आप पर विश्वा करें कि आप ये काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं|
जब कार्य करने जा रहें हो तो सिर्फ उसी कार्य पर पूरा ध्यान केन्द्रित करें|
अगर कार्य टीम बनाकर करने जा रहें हो तो अपनी टीम का पूरा ध्यान रखें और उन्हे उनका मूल्य जरूर प्रदान करें |
सबसे महत्वपूर्ण हैं कि आप दूसरों की बेकार कि बातों पर ध्यान न दें |
बस दोस्तो आपको इतना ही करना है और फिर देखिए आपको विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता है और वैसे भी दोस्तो अगर प्रकृति ने आप को इस धरती पर जीवन दिया है तो आप पहले से विजेता की सूची मे हो क्योंकि इस दुनिया मे जीवित वही है जो विजेता है जो हार गया है समझो उसका जीवन वही खत्म। तो दोस्तो जीतते रहो जीतने को अपना मकसद बना लों और दुनिया को दिखा दो कि आप ही विजेता हो और आप जैसा दुनिया मे कोई नहीं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What to do to be happy || By Rajesh Arya

The Mantra of Success || By Rajesh Arya

धीरज || Patience || By Rajesh Arya